Clashes In JNU: जेएनयू में छात्र संगठनों के बीच फिर मारपीट, कई स्टूडेंट्स घायल, ABVP ने वसंत कुंज थाने में दर्ज कराई शिकायत
ABP News
JNU में ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है. इस घटना में कई छात्र घायल हो गए हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
JNU में ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच एक बार फिर मारपीट की खबर सामने आई है. इस घटना में दोनों तरफ के कई छात्र घायल हो गए हैं. मारपीट क्यों हुई इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेता आइशी घोष ने मारपीट को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी है. दोनों संगठनों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. आइशी घोष ने इस घटना के लिए एबीवीपी पर आरोप लगाया है. वहीं एबीवीपी के मुताबिक जेएनयू के स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में उनकी बैठक जारी थी. उसी दौरान रविवार रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर लेफ्ट के छात्र वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे.
इस घटना को लेकर दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में ABVP की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.