City Buses in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 5 रूटों पर चलाई जा रही हैं सिटी बसें, जानिए- रूट्स नंबर और टाइम टेबल
ABP News
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ग्रेटर नोएडा में लोगों की सुविधा के लिए 5 रूटों पर सिटी बसें चला रहा है. इन बसों का टाइमिंग भी जारी कर दिया गया है. बसें सुबह 6.30 बजे से शुरू हो जाती हैं.
City Buses Service in Greater Noida: यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कासना बस डिपो, परी चौक, सूरजपुर, पाई-3 राउंडअबाउट से नॉलेज पार्क 2 और जीबी यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाले पांच मार्गों पर दस बसें ग्रेटर नोएडा के कई अन्य गांवों और आवासीय क्षेत्रों में सुबह 6.30 से शाम 5.15 बजे तक चलेंगी.
दो एयर कंडीशन और कई लो-फ्लोर बसें, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के सहयोग से 6 जनवरी से चलाई जा रही है जो ग्रेटर नोएडा पूर्व और ग्रेटर नोएडा पश्चिम को जोड़ने का काम कर रही है. इन क्षेत्रों में लगभग 4 लाख नए बने फ्लैट हैं.अधिकारियों ने कहा कि इन बसों का न्यूनतम किराया 5 रुपये है, जबकि अधिकतम टिकट की कीमत 88 रुपये है.