
Citroen भारत में एंट्री को तैयार, 7 अप्रैल को लॉन्च करेगी पहली SUV C5 Aircross, बुकिंग शुरू
Zee News
Citroen New SUV launch: फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citroen भारत में एंट्री के लिए तैयार है. कंपनी अपनी पहली कार C5 Aircross को 7 अप्रैल को भारतीय बाजारों में लॉन्च करेगी. आजकल भारतीय बाजारों में SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए Citroen C5 Aircross को लॉन्च कर रही है.
नई दिल्ली: Citroen New SUV launch: फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citroen भारत में एंट्री के लिए तैयार है. कंपनी अपनी पहली कार C5 Aircross को 7 अप्रैल को भारतीय बाजारों में लॉन्च करेगी. आजकल भारतीय बाजारों में SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए Citroen C5 Aircross को लॉन्च कर रही है. कंपनी इस कार का प्रोडक्शन भारत में ही कर रही है. अगर आप भी इस जबरदस्त SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप 50,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं. इस कार की कीमत को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इसे 24 लाख से 26 लाख की रेंज में उतारा जा सकता है. हालांकि कीमतों का ऐलान लॉन्च के वक्त पर ही किया जाएगा.More Related News