CISF ने जम्मू में नाकाम किया बड़ा फिदायीन हमला, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
ABP News
Jammu Kashmir Terror News: आतंकवादी हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक एसपी पटेल शहीद हो गए. दूसरा बल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
Jammu Kashmir Terror News: सीआईएसएफ की 13 कंपनियां केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था कर्तव्य हेतु तैनात हैं. सीआईएसएफ तीसरी रिजर्व बटालियन, भिलाई (छत्तीसगढ़) की कंपनी संख्या 757 को जम्मू शहर में नरवाल पुलिस स्टेशन, जम्मू की स्थानीय पुलिस के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. सूचना के आधार पर कि कुछ फिदायीन आतंकवादी जम्मू क्षेत्र में एक बड़े हमले की योजना बना रहे हैं, एक संयुक्त कॉम्बिंग और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस कर्मियों को इनर कोर्डन और तलाशी अभियान के लिए तैनात किया गया था और चड्डा कैंप के पास नाका में सीआईएसएफ के जवान बाहरी घेराबंदी के लिए तैनात थे.
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आतंकी