
CISCE ICSE, ISC Result 2021: आ गया परिणाम, जानिए कौन पास-कौन फेल? नहीं होगा मेरिट का बवाल
Zee News
काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. ICSE Result 2021 और ISC result 2021 जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. परिणाम results.cisce.org और cisce.org पर देखा जा सकता है.
नई दिल्ली: सीआईएससीई (CISCE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम आज यानी 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे जारी कर दिया है. सीआईएससीई (CISCE ICSE, ISC Results 2021) के छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं. CISCE class 12 results: Girls outshine boys by margin of 0.2 pc CISCE results: No merit list this year for classes 10, 12 in view of exceptional circumstances, says exam board 2,19,499 विद्यार्थियों का परिणाम जारी हो गया है. जिसमें कुल 1,18,846 या 54.14% लड़के हैं और 1,00,653 यानी 45.86% लड़कियां है. 10वीं कक्षा का नतीजा 99.98 फीसद रहा. देश भर में कोरोना के चलते 10 मई से 8 जून तक आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा को बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया गया था. — Press Trust of India (@PTI_News)More Related News