CISCE 1 Term Exam Postpones: सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म I परीक्षाएं पोस्टपोन करने का किया फैसला, जानें अपडेट
ABP News
CISCE 1 Term Exam Update: पहले यह परीक्षाएं आगामी 15 नवंबर से शुरू होनी थीं, लेकिन अब बोर्ड टर्म I परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी करेगा.
CISCE 1 Term Exam 2021 News: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की पहली टर्म परीक्षाओं (Term I Exams) को स्थगित करने का फैसला लिया है. बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी गेरी अराथून ने कहा, "सीआईएससीई ने हमारे नियंत्रण से परे कारणों से 2021-22 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. सभी हितधारकों को संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा." दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होने वाली थीं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर विजिट कर सकते हैं.
सीबीएसई की तर्ज पर लागू किया था दो बार परीक्षाओं का सिस्टम काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इस बार सीबीएसई (CBSE) की तरह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला किया है. इसमें टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाएं शामिल हैं. इसी सिस्टम के तहत बोर्ड की टर्म 1 परीक्षाएं नवंबर में होनी थीं, लेकिन अब इन्हें स्थगित किया गया है. गौरतलब है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था. ये परीक्षाएं 15 नवंबर 2021 से आयोजित होनी थीं.