
Cipla ने लॉन्च किया नया RT-PCR टेस्ट किट, आज से 'Vira-Gen' बिक्री के लिए उपलब्ध
ABP News
कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट की श्रेणी में ViraGen सिपला की तीसरी पेशकश है. टेस्टिंग किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् की तरफ से मंजूरी मिली है. उसमें मल्टीप्लेक्स PCR तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सिपला की कोरोना वायरस का पता लगानेवाली टेस्टिंग किट आज से बाजार में उपलब्ध होगी. सिप्ला की RT-PCR टेस्ट किट को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था. Ubio Biotechnology Systems की साझेदारी में सिपला ने 'ViraGen' नाम से देश के लिए आपूर्ति शुरू करने के लिए उतारा है. सिप्ला ने उतारा ViraGen के नाम से टेस्टिंग किट RT-PCRMore Related News