CID Show: क्या दोबारा शुरू होने वाला है टीवी शो सीआईडी, ACP Pradyuman बने Shivaji Satam ने कही ये बात?
ABP News
CID TV Show: टीवी सीरियल सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस ओर इशारा किया है.
CID Show Comeback: चर्चित शो सीआईडी (CID) दर्शकों के ज़हन में आज भी ताज़ा है, पूरे 21 साल टीवी पर राज करने वाला यह शो अक्टूबर 2018 में ऑफ एयर हो गया था. हालांकि, आज भी दर्शकों को इस शो की वापसी का इंतज़ार है और अब हम आपको जो बताने वाले हैं उसे सुनकर आपको भी यह उम्मीद जाग जाएगी कि हो सकता है निकट भविष्य में यह शो आपको एक नए फॉर्मेट में देखने को मिल जाए.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीवी शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस ओर इशारा किया है.
More Related News