
Chuck Feeney: एक अरबपति जिसने दान कर दिए करीब 66 हजार करोड़ रुपये
ABP News
चक फीनी केवल अरबपति बनकर संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्होंने खुद के लिए एक और लक्ष्य निर्धारित किया.
अरबपति बनना, हम में से अधिकांश के लिए जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा लेकिन बहुत कम लोग इस लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं. चक फीनी ने यह सपना केवल देखा ही नहीं बल्कि इसे जिया भी लेकिन वह केवल अरबपति बनकर ही संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्होंने खुद के लिए एक और लक्ष्य निर्धारित किया. 89 वर्षीय इस अमेरिकी व्यवसायी ने इस लक्ष्य को दुनिया भर में लगभग 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 66 हजार करोड़ रुपये) दान कर हासिल कर लिया. फीनी ने अपने प्राइवेट फाउंडेशन the Atlantic Philanthropies के माध्यम से उत्तरी आयरलैंड में $ 570 मिलियन का दान दिया. बता दें फीनी आइरिश-अमेरिकन पैरेंट्स के संतान हैं.More Related News