Christmas 2021: क्रिसमस ट्री खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, त्योहार की खुशियां हो जाएगी दोगुनी
ABP News
Happy Christmas 2021: आपको बता दें कि कुछ परिवार थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) के बाद से ही क्रिसमस ट्री खरीद कर रख लेते हैं. लेकिन, यह समय क्रिसमस ट्री खरीदने का सही नहीं रहता है.
Merry Christmas 2021 Tips to Buy Real Christmas Tree: क्रिसमस के त्योहार में अब कुछ ही बचे हैं. ऐसे में हर घर में इसे लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है. लेकिन, क्रिसमस (Christmas) का नाम सुनते ही सांता क्लॉज, ढेर सारे गिफ्ट्स (Christmas Gifts), क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) और केक (Christmas Cakes) का ख्याल सबसे पहले मन में आता है. इस मौके पर कुछ लोग नकली क्रिसमस ट्री खरीदते हैं तो कुछ लोग अलसी क्रिसमस ट्री खरीदना पसंद करते हैं. तो चलिए रियल क्रिसमस ट्री खरीदते समय इन बातों को करें फॉलो-
अच्छे पेड़ के लिए समय पर शॉपिंग करेंआपको बता दें कि कुछ परिवार थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) के बाद से ही क्रिसमस ट्री खरीद कर रख लेते हैं लेकिन, यह समय क्रिसमस ट्री खरीदने का सही नहीं रहता है. पेड़ जल्दी खरीद लेने से वह न्यू ईयर (Happy New Year 2022) तक फ्रेश नहीं रह पाते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आप दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ही क्रिसमस ट्री खरीदे. इसके साथ ही आप कम से कम तीन से चार स्टोर देखकर ही ट्री का चुनाव करें. इससे आपको काफी ऑप्शन भी मिल जाएंगे.