Christiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रदर्शन से बौखलाए रोनाल्डो, विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ की ये हरकत
ABP News
Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो विवादों में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को लिवरपूल के खिलाड़ी मैच एक खिलाड़ी को लात मार दी.
Ronaldo kicks Curtis Jones: मैनचेस्टर यूनाइटेड(Manchester United) के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Christiano Ronaldo) विवादों में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को लिवरपूल(LiverPool) के एक खिलाड़ी को मैच में लात मार दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोनाल्डो लिवरपूल के खिलाड़ी कर्टिस जोन्स को लात मारते नजर आ रहे हैं.
रोनाल्डो काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि रोनाल्डो अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से बहुत परेशान थे और उन्होंने जान बूझकर कर्टिस जोन्स को लात मारी. रोनाल्डो की ये हरकत प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान की. इस मैच में रोनाल्डो की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार का सामना करना पड़ा है. लिवरपूल की टीम ने उसे 5-0 से शिकस्त दी.