![Chris Gayle को है अपने ही मां-बाप से जलन, 8 साल पहले छलका था 'दर्द'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/915109-chris-gayle-father.gif)
Chris Gayle को है अपने ही मां-बाप से जलन, 8 साल पहले छलका था 'दर्द'
Zee News
'यूनिवर्स बॉस' (Universe Boss) क्रिस गेल (Chris Gayle) ने साल 2013 में अपने माता-पिता को लेकर मजेदार बात कही थी, उनका ट्वीट काफी वायरल हुआ था.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (West Indies) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) मैदान में जितने आक्रामक नजर आते हैं, वो अपनी पर्सनल लाइफ में उतने ही कूल है. इसका सबूत वो अक्सर लाइव टीवी और सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं. I'm jealous of my parents. I'll never have a kid as cool as theirs. TWEET OF THE YEAR > RT I'm jealous of my parents. I'll never have a kid as cool as theirs. क्रिस गेल (Chris Gayle) को 'यूनिवर्स बॉस' (Universe Boss) भी कहा जाता है. उनके बॉस एटीट्यूड (Boss Attitude) फैंस को काफी पसंद लेकिन 8 साल पहले उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को पल भर के लिए हैरान कर दिया, जब गेल ने लिखा कि उन्हें अपने पैरेंट्स से जलन होती है. — Chris Gayle (@henrygayle) — Piers Morgan (@piersmorgan)More Related News