
Chris Cairns बोले- नहीं पता कि फिर कभी चल पाऊंगा या नहीं, भाग्यशाली हूं कि जिंदा हूं
ABP News
Chris Cairns: न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली मानते है कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा है.
New Zealand Former All Rounder Chris Cairns: न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली मानते है कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा है. उनके कमर का निचला हिस्सा हालांकि लकवाग्रस्त हो गया है. तीन महीने पहले उनकी दिल की सर्जरी की गयी जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा जिससे उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. यह 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी उबरने की कोशिश कर रहा है.
'मुझे पता नहीं है कि मैं फिर से कभी चल पाउंगा या नहीं'