
Chopper Crash: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर, पिता बोले- जीतकर बाहर आएगा
ABP News
Group Captain Varun Singh: हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक लेकिल स्थिर है. इसकी जानकारी इंडियन एयर फोर्स (IAF) अधिकारी ने दी है.
Chopper Crash: हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है. इसकी जानकारी इंडियन एयर फोर्स (IAF) अधिकारी ने दी है. उनका अभी बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है. ग्रुप कैप्टन वरुण को गुरुवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं, हेलीकॉप्टर हादसे पर भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बेबुनियाद अटकलों से बचने की अपील की. वायुसेना ने कहा, "तीनों सेनाओं के संयुक्त दल की जांच रिपोर्ट का इंतजार करें. सच सबके सामने होगा."
बता दें कि गत बुधवार यानी 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी. वहीं वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हेलीकॉप्टर हादसे में अकेला जीवित व्यक्ति हैं.