![Chocolate से लेकर Burger-Pizza तक, सब खाती हैं Priyanka Chopra, फिर भी मेंटेन कर लेती हैं Figure](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/7ad75be401c259cab26b549e5a01e9fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chocolate से लेकर Burger-Pizza तक, सब खाती हैं Priyanka Chopra, फिर भी मेंटेन कर लेती हैं Figure
ABP News
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी स्टाइल को लेकर. पीसी की खूबसूरती पर करोड़ों लोग फिदा हैं.
Priyanka Chopra's Fitness Secrets: 'मैं अपनी बॉडी की नहीं, बल्कि मेरी बॉडी मेरी बात सुनती है.' ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) के इस जवाब को सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. पिसी ने ये एक अमेरिकी मैग्जीन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था. जब भी फिट रहने और वेट कम करने की बात आती है तो अक्सर हम सुनते हैं कि डायट फॉलो करो. लेकिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) का फिटनेस मंत्र काफी अलग है. वे अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए डायट पर काबू करने की बजाय हेल्दी फूड पर फोकस करती हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि पीसी (Priyanka Chopra Jonas) को जिम जाना भी पसंद नहीं है. A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)More Related News