
Chitra Ramakrishna Arrested: स्टॉक मार्केट धोखाधड़ी मामले में NSE की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
ABP News
कथित स्टॉक मार्केट धोखाधड़ी मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.
कथित स्टॉक मार्केट धोखाधड़ी मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले शनिवार को चित्रा रामकृष्ण से केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक ने पूछताछ की थी. उन्होंने कहा था कि सीबीआई जिस 'को-लोकेशन' मामले की जांच कर रही है उसमें पूछताछ में रामकृष्ण 'गोलमोल' जवाब दे रही थीं.
अधिकारियों ने बताया था कि सीबीआई ने चित्रा से तीन दिन पूछताछ की लेकिन इस दौरान उन्होंने कथित रूप से सवालों का उचित जवाब नहीं दिया. सीबीआई की एक विशेष अदालत के सामने रामकृष्ण की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एजेंसी ने अदालत को बताया कि वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए सीएफएसएल, सीबीआई, नई दिल्ली के एक वरिष्ठ फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक की सेवाएं भी ली गईं.