
Chironji Face Pack: चेहरे के अनचाहे बालों से पाना चाहती हैं छुटकारा, इस तरह करें चिरौंजी फेस पैक का इस्तेमाल
ABP News
अगर आप भी चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप भी चिरौंजी का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती है. यह आपको वैक्सिंग के दर्द से भी छुटकारा दिलाता है. यह स्किन पर भी ग्लो लाने में मदद करता है.
Chironji Face Pack Beauty Benefits: आजकल बदलती लाइफस्टाइल के कारण बहुत सी महिलाएं PCOD (Polycystic Ovarian Disease) की बिमारी से ग्रसित है. इस कारण उन्हें पीरियड्स में इरेगुलेरिटी ( Periods Irregularity) के साथ चेहरे पर मुंहासे, ऑयली स्किन और एक्ने की समस्या भी देखी जाती है. इस कारण चेहरे का ग्लो कम होने लगता है. इसके साथ ही अनचाहे बालों का ग्रोथ भी बहुत ज्यादा हो जाती है. यह अनचाहे बाल उनकी चेहरे की खूबसूरती को भी खराब कर देते हैं. इस कारण कई बार महिलाएं बहुत महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन, उससे भी उन्हें कुछ खास लाभ नहीं मिलता है.
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप भी चिरौंजी का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती है. यह वैक्सिंग के दर्द से भी छुटकारा दिलाता है. उसके साथ ही यह स्किन पर भी ग्लो लाने में मदद करता है. तो चलिए हम आपको चिरौंजी फेस पैक बनाने के आसान तरीकों को बताने वाले हैं-