Chiranjeevi Donates Money: चिरंजीवी ने इस स्टार के इलाज के लिए की मदद, दिए तीन लाख रुपए
ABP News
Chiranjeevi Donates Money: शिवशंकर के छोटे बेटे अजय को वित्तीय मदद दी है. चिरंजीवी के आवास पहुंचे अजय को शिवशंकर के इलाज के लिए तीन लाख रुपये का चेक मिला है.
Chiranjeevi Donates Money: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर शिवशंकर मास्टर कोविड-19 से लड़ रहे हैं. कोरियोग्राफर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि उनके 75 फीसदी फेफड़े संक्रमित हैं. शिवशंकर मास्टर की हालत के बारे में जानने वाले तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी ने कथित तौर पर शिवशंकर के छोटे बेटे अजय को वित्तीय मदद दी है. चिरंजीवी के आवास पहुंचे अजय को शिवशंकर के इलाज के लिए तीन लाख रुपये का चेक मिला है.
चिरंजीवी ने अजय को यह भी आश्वासन दिया कि शिवशंकर को हमेशा उनका समर्थन मिलता रहेगा. चिरंजीवी ने अजय से यह भी वादा किया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा उनका समर्थन करने के लिए तैयार है.