Chinese Rover: चीनी रोवर को चंद्रमा की सतह पर दिखा 'मिस्ट्री हाउस', तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर अटकलें हुईं तेज
ABP News
Chinese Rover: चीन के युतु-2 मून रोवर (Yutu-2 moon rover) के जरिए चंद्रमा की सतह पर एक घन के आकार की रहस्यमयी वस्तु देखा गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
Chinese Rover: चीन के युतु-2 मून रोवर (Yutu-2 moon rover) के जरिए चंद्रमा की सतह पर एक घन के आकार की रहस्यमयी वस्तु देखा गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बीते दिनों चीन की स्पेस एजेंसी ने इस घन के आकार की वस्तु की तस्वीर जारी की थी. स्पेस डॉट कॉम (Space.com) के मुताबिक, रोवर ने वस्तु को तब देखा जब ये चंद्रमा से दूर वॉन कर्मन क्रेटर (Von Karman crater) में अपना रास्ता देख रहा था.
चांग'ई 4 मिशन का हिस्सा
More Related News