
Chinese Army Kidnaps Teenager: अरुणाचल के मिराम तोरन को सुरक्षित वापस करेगा चीन, कहा- प्रोटोकॉल फॉलो कर लौटाएंगे
ABP News
Chinese Army Kidnaps Teenager: अरुणाचल प्रदेश से अपहरण हुए 17 वर्षीय भारतीय युवक मिराम तोरन की सुरक्षित वापसी का चीन ने भरोसा दिया है.
Chinese Army Kidnaps Teenager: अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग इलाके से बीते दिनों अपहरण हुए 17 वर्षीय भारतीय युवक मिराम तोरन की सुरक्षित वापसी का चीन ने भरोसा दिया है. भारतीय सेना की तरफ से किए गए हॉट लाइन संवाद और मिराम की सुरक्षित वापसी के आग्रह पर चीनी पीएलए ने निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार लौटाने का आश्वासन दिया है.
सैन्य सूत्रों के मुताबिक इसमें 7-10 दिन का वक्त लग सकता है. साथ ही बताया गया कि मिराम को कब और कहां भारतीय सेना को लौटाया जाएगा इस जानकारी का चीनी पीएलए की तरफ से इंतज़ार किया जा रहा है. बता दें, बीते गुरुवार अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 साल के एक किशोर का अपहरण कर लिया है. गाओ ने कहा था कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तोरन के रूप में हुई है. चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया है.