
Chinese Apps: बैन होने के बाद भी कैसे चीनी ऐप्स अभी भी भारत में मौजूद हैं
ABP News
Chinese App In India: भारतीय इंटरनेट मार्केट दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा आकर्षण है. यहां लगभग 700 मिलियन यूजर्स हैं.
Banned Chinese Apps: ऐसे कई मोबाइल एप्लिकेशन हैं जिन्हें हाल के सालों में सुरक्षा चिंताओं को लेकर भारत द्वारा बैन कर दिया गया था. इन्हें ग्लोबल टेक्नोलॉजी दिग्गजों द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक यह भारत में काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते, केंद्र ने 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया, जिन्हें 2020 में पहले हटाए गए ऐप्स के अवतार के रूप में माना जाता था. जब सरकार ने लगभग 224 ऐप बंद कर दिए थे. जिनमें टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, ईएस फाइल एक्सप्लोरर और एमआई कम्युनिटी जैसे पॉपुलर ऐप शामिल थे.
"इनमें से कई ऐप ने खुद के समान लगने वाले नामों के साथ फिर से लॉन्च किया है या समान फंक्शन के साथ फिर से ब्रांड किया है और अब तक जांच को दरकिनार करने में कामयाब रहे हैं." भारतीय इंटरनेट मार्केट दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा आकर्षण है. यहां लगभग 700 मिलियन यूजर्स हैं.