China's GDP: चीन की GDP का बुरा हाल, सितंबर तिमाही में ग्रोथ रेट घटकर हुआ 4.9 फीसदी
ABP News
China's GDP: चीन की अर्थव्यवस्था (China's Economy) को इस तिमाही गहरा झटका लगा है. देश का इकोनॉमिक ग्रोथ रेट (China GDP growth rate) सिर्फ 4.9 फीसदी रहा है.
China's GDP: चीन की अर्थव्यवस्था (China's Economy) को इस तिमाही गहरा झटका लगा है. कोरोना की नई लहर और सप्लाई चेन में आई गिरावट की वजह से सितंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. जुलाई-सितंबर तिमाही में देश का इकोनॉमिक ग्रोथ रेट (China GDP growth rate) सिर्फ 4.9 फीसदी रहा है. वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में ग्रोथ रेट (Growth Rate) 7.9 फीसदी था. बता दें यह सितंबर 2020 के बाद का सबसे कम ग्रोथ रेट आंका गया है.
महामारी से उबरने वाले देशों में सबसे आगे है चीनआपको बता दें चीन महामारी के प्रभाव से उबरने वाले सबसे पहले देशों में से एक है. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों में चीन की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है, लेकिन बिजली संकट, संपत्ति बाजार में गिरावट और कंज्यूमर मांग कमजोर पड़ने की वजह से चीन की इकोनॉमी की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है.