China Plane crash: चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे में कोई भी जिंदा नहीं बचा, 132 लोग थे सवार
ABP News
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लिखा है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई.
चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में कोई भी जीवित नहीं बचा है. वहीं, रात गहरी होने के साथ ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहा है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई. विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था. यह करीब एक दशक में चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा है.
More Related News