China News: चीन में पूर्व वॉल स्ट्रीट बैंकर 2 हफ्ते से लापता, जानें क्या हैं इनपर आरोप?
ABP News
China News: चीन में एक पूर्व बैंकर और निजी इक्विटी फंड के संस्थापक बीते कई दिनों से लापता बताए जा रहे हैं. उन पर अपनी फर्म के साथ फ्रॉड की जांच की जा रही थी.
China News: चीन में एक निजी इक्विटी फंड के संस्थापक अपनी फर्म के साथ किए गए कथित फ्रॉड की जांच के लिए की जा रही जांच के बाद लापता हो गए हैं. फाइनेंस मैगजीन कैक्सिन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है कि चाइनाइक्विटी इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी वांग चाओयोंग बीते कई दिनों से लापता हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार वांग चाओयोंग वॉल स्ट्रीट के एक पूर्व बैंकर भी बताए जा रहे हैं, उन पर उनकी फर्म में कथित तौर पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच शुरू होने के बाद बीजिंग में 30 नवंबर को पुलिस ने वांग चाओयोंग को पुछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद वांग चाओयोंग सार्वजनिक रूप से पेश नहीं हुए, इसके साथ ही वह लापता बताए जा रहे हैं.