China-India Tensions: चीन ने फिर की नयी साजिश, सिक्किम के दूसरी तरफ बनाए 300 गांव
ABP News
China-India Tensions: सिक्किम की सीमा से लगते दूर-दूर तक सिर्फ पहाड़ नजर आते है जहां एक पहाड़ से दूसरे तक जाने में कई घंटे और कभी कभी दिन भी लग जाते है.
China-India Tensions: भारत की सीमा पर चीन अपनी चालबाज़ी करता ही रहता है. यह पहला मौक़ा नहीं है जब चीन ने तिब्बत की ज़मीन पर अपना रास्ता चौड़ा किया है. चीन अब सिर्फ़ रास्ता ही नहीं बल्कि गाँव भी बसा रहा है. अब आप सोचेंगे की सीमा पर गांव बसाने की क्या ज़रूरत है? लेकिन यह चीन की सोची समझी साज़िश है. चीन सीमा पर गांव बसा के वहां अपनी सेना के लिए आने जाने का रास्ता बढ़ा रहा है. उस रास्ते को चौड़ा कर रहा है. भारत की सिक्किम में सीमा के नज़दीक आने की कोशिश में कुछ हद तक सफल भी हो रहा है. सिक्किम की सीमा से लगते दूर-दूर तक सिर्फ पहाड़ नजर आते है जहां एक पहाड़ से दूसरे तक जाने में कई घंटे और कभी कभी दिन भी लग जाते है. लेकिन चीन की तरफ़ पहाड़ को काट के लंबे रास्ते बन गए है. रास्ते भी ऐसे की tanker भी कुछ घंटो में border तक पहुँच जाए और भारत में इसका ठीक उल्टा है. गांव बनाने के पीछे चीन की ये है चाल-More Related News