China: सीडीएस बिपिन रावत ने चीन को बताया बड़ा खतरा तो ड्रैगन को लगी मिर्ची, दर्ज कराई आपत्ति
ABP News
CDS: चीन को सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताने वाले बयान पर चीन ने आंख दिखाया है. चीन ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की इस कथित टिप्पणी पर भारत के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है.
Objection: चीन को सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताने वाले बयान पर चीन ने आंख दिखाया है. चीन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS Bipin Rawa) जनरल बिपिन रावत के बयान पर भारत के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय अधिकारी बिना किसी कारण के तथाकथित चीनी सैन्य खतरे पर अटकलें लगाते हैं, जो दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन का गंभीर उल्लंघन है। चीन और भारत एक दूसरे के लिए खतरा नहीं हैं. रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए विवरण के अनुसार कर्नल वू हाल ही में जनरल रावत के बयान पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि भारत के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा खतरा चीन है. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में भरोसे की कमी है.