China ने की अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी की घोषणा, जानें USA और Russia के मुकाबले कितना ताकतवर है ड्रैगन
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच 768.2 अरब के रक्षा बजट को मंजूरी दी थी, इसमें हिंद प्रशांत क्षेत्र में अभियान के लिये 7.1 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया था.
चीन ने वर्ष 2022-23 के लिये अपने रक्षा बजट में बड़ी बढ़ोतरी की है. उसने अपना रक्षा खर्च 7.1% से बढ़ाकर 229 बिलियन डॉलर कर दिया है. इससे पहले उसका रक्षा बजट 6.8% था. शनिवार को अपने बजट खर्च की घोषणा करते हुये उसने अपनी सेना के शक्तिशाली होने का संदेश दिया है. अमेरिका के बाद चीन अब दुनिया में सबसे ज्यादा रक्षा बजट पर खर्च करने वाला देश बन गया है.
रक्षा पर खर्च करने के मामले में पहले नंबर पर है अमेरिका
More Related News