
China: कोरोना के खिलाफ सिनोफार्म की दो वैक्सीन की रिपोर्ट आई सामने, जानें कैसे हैं नतीजे
ABP News
चीन की सिनोफार्म वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है, जिसकी अध्ययन रिपोर्ट अब सामने आई है. अध्ययन में कहा गया है कि सिनोफार्म की दोनों वैक्सीन 72.8% और 78.1% तक कारगर हैं.
अमेरिकी मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक चीन के सिनोफार्मा में बनी वैक्सीन कोविड 19 को रोकने में कारगर है. वैज्ञानिक साहित्य में पहली बार चीनी शॉट के देर से परीक्षण के रिजल्ट सामने आए हैं. वहीं वैक्सीन बनाने वाली चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप कंपनी ने दो वैक्सीन बनाई हैं, जो कोविड 19 को हराने में 72.8% और 78.1% तक कारगर हैं. अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के 26 मई को इसके बारे में जानकारी दी है. बीजिंग में स्थित एक अन्य वैक्सीन निर्माता सिनोफार्म और सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड समेत चीनी शॉट्स ने हंगरी और सर्बिया से लेकर सेशेल्स और पेरू तक विकासशील देशों में वैक्सीन को रोल आउट किया, जिसके बाद वैक्सीनेशन जांच के दायरे में आ गया और शॉट्स की सुरक्षा और प्रभावकारिता के बारे में पर्याप्त डेटा साझा नहीं करने के लिए उनके निर्माताओं की आलोचना की गई है.More Related News