China के युवाओं को Corona से मौत का डर, समय से पहले लिख रहे अपनी वसीयत
Zee News
Young Chinese People Writing Wills: रिपोर्ट के अनुसार, 80 फीसदी युवाओं ने सेविंग्स के पैसों की वसीयत बनवाई है. जबकि 70 प्रतिशत युवाओं ने जमीन-जायदाद को लेकर वसीयत तैयार करवाई है. कुछ ने तो वर्चुअल प्रॉपर्टी जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर भी वसीयत बनवाई है.
बीजिंग: चीन रजिस्ट्रेशन सेंटर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से चीन के युवक अपनी वसीयत (Young Chinese People Writing Wills) लिख रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा अपनी वसीयत समय से पहले तैयार करवा रहे हैं. बता दें कि साल 1990 के बाद पैदा होने वाले लोगों ने साल 2019 से 2020 तक पिछले कई साल के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा अपनी वसीयत लिखी. ऐसा चीन रजिस्ट्रेशन सेंटर की रिपोर्ट में कहा गया.More Related News