Childrens Death: खेलते वक्त तालाब में डूबने से हुई 2 मासूम बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ABP News
Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तालाब (Pond) के किनारे खेलते समय 2 मासूम भाईयों की डूबने से मौत (Death) हो गई.
Mussoorie Childrens Death: मसूरी (Mussoorie) के क्यारकुली गांव के पास दोबाना गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. दोबाना गांव में तालाब (Pond) के किनारे खेलते समय 2 मासूम भाईयों की डूबने से मौत (Death) हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. जानकारी के अनुसार, बच्चों के पिता तालाब के पास स्थित फार्म हाउस में नौकरी करते हैं. सोमवार को वो काम पर गए थे. उनके साथ उनके 7 साल और 4 साल के दोनों बेटे भी चले गए.
खेलते वक्त हुआ हादसाबताया जा रहा है दोनों भाई तालाब के पास खेल रहे थे. इसी दौरान 4 साल के विमल का पैर फिसल गया और वो तालाब में गिर गया. छोटे भाई को बचाने की कोशिश में 7 साल का विनोद भी तालाब में जा गिरा. तालाब में गिरने से दोनों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ देर बाद तालाब में एक बच्चा दिखा जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दोनों बच्चों को तालाब से निकालकर भट्टा गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.