
Children Death in Firozabad: फिरोजाबाद जिले में बुखार से तीन बच्चों की मौत, इलाके में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप
ABP News
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बता दें कि बरसात के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया है इस कारण भारी संख्या में मच्छर पनप गए हैं.
फिरोजबादः उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में बरसात के बाद मौसम में बदलाव के बाद जगह-जगह गंदगी और जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इलाके में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. बुखार से पीड़ित इलाके के लोग अस्पताल (Hospital) के चक्कर भी लगा रहे हैं. वहीं डॉक्टर बताते हैं कि यहां के लोगो को वायरल बुखार हो रहा है. सर्वाधिक मरीज नारखी, नगला अमान, एलान नगर, भगवान नगर और न्यू रामगढ़ इलाके से इजाल के लिए पहुंच रहे हैं. इन लोगों को तेज़ बुखार के साथ-साथ नाक बंद और हो जा रहा है. डक्टरों ने बताया कि ऐसे रोगियो की संख्या बहुत ज्यादा है. बुखार के कारण तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों का दौरा कर मरीजो का इलाज कर रहे हैं और उन्हें दवाई दे रहे हैं. अधिकांश मरीजों को तेज बुखार, गला बंद होना, पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत है. ऐसे वक्त में स्वास्थ्य विभाग ग्रामिणों को साफ-सफाई को लेकर जागरुक भी कर रहा है.More Related News