![Chhorii Review: यह 'छोरी' न तो डराती, न ही सही से समझाती है](https://c.ndtvimg.com/2021-09/4acone6g_nushrratt-bharuccha-horror-movie-chhorii-_625x300_14_September_21.jpg)
Chhorii Review: यह 'छोरी' न तो डराती, न ही सही से समझाती है
NDTV India
छोरी बहुत ही पुराने टाइप की कहानी, खराब ट्रीटमेंट और हॉरर फैक्टर नदारद होने की वजह से बिल्कुल भी असर नहीं डालती है.
बॉलीवुड अकसर रीमेक बनाता है. कई बार यह रीमेक विदेशी फिल्मों के होते हैं तो कई बार देशी फिल्मों के. इस हफ्ते मराठी फिल्मों के दो रीमेक रिलीज हो रहे हैं. पहला रीमेक सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' है जो मराठी फिल्म मुलशी पटर्न का रीमेक है. जबकि दूसरा रीमेक अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'छोरी' है. यह 2016 की मराठी फिल्म 'लपाछपी' का रीमेक है. 'छोरी' को भी विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने मराठी फिल्म को डायरेक्ट किया था. लेकिन डायरेक्टर और निर्माता फिल्म का बनाते समय के अंतराल और फिल्म की प्रासंगिकता को नजरअंदाज कर बैठे. यही बात इस फिल्म में तंग करती है.
More Related News