Chhavi Mittal Cancer Battle: सर्जरी के बाद अस्पताल में भर्ती छवि मित्तल पहुंची सैलून, कहा- छोटी चीजें भी कभी बहुत बड़ी...
ABP News
Chhavi Mittal Cancer Battle: एक्ट्रेस छवि मित्तल कैंसर संग अपनी लड़ाई से अपने फैंस और आम लोगों सभी को इंप्रेस कर रही हैं. पिछले मंगलवार को ही छवि की कैंसर की सर्जरी हुई और वो रिकवर हो रही हैं.
Chhavi Mittal Cancer Battle: एक्ट्रेस छवि मित्तल कैंसर संग अपनी लड़ाई से अपने फैंस और आम लोगों सभी को इंप्रेस कर रही हैं. पिछले मंगलवार को ही छवि की कैंसर की सर्जरी हुई और अब वो इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं. अस्पताल में भर्ती छवि इन दिनों अपने फैंस के साथ रोजाना कुछ न कुछ नई वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अस्पताल सैलून का दौरा किया क्योंकि वह अपनी सर्जरी से ठीक हो रही हैं.
छवि ने साझा किया कि वह इस यात्रा को लेकर काफी नर्वस महसूस कर रही थीं, और उन्हें गर्व है कि वह आखिरकार ऐसा करने में सक्षम हो गईं. वीडियो में, वह अपने गाउन और एक फेस मास्क और टोपी में अपने अस्पताल के कमरे से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं और सैलून की यात्रा कर रही थी जहां उने अपने बाल धोए और ब्लो-ड्राई किया. वीडियो में कैप्शन भी लिखा था, "यह कोशिश करने से पहले मैं घबरा गई थी. हां, मैं अस्पताल में सैलून गयी थी... कभी नहीं सोचा था कि मैं शैम्पू करने से इतनी खुशी मिलेगी."