
Chhattisgarh Short Film Festival: Exigency को मिला बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड, दूसरे नंबर पर रही "Nimmo"
ABP News
छत्तीसगढ़ में आयोजित शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 'Exigency' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया. दूसरे छत्तीसगढ़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर 'Nimmo' को चुना गया.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर और जीपी आरएसएस रायपुर के तकनीकी सहयोग से किया गया था. इस फिल्म फेस्टिवल में अलग-अलग चार विषयों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था. ये फिल्में मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार, नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम पर आधारित थी.
चार अलग-अलग फिल्मों को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कारसमापन समारोह के दिन चार अलग-अलग विषयों पर बनी बेस्ट शॉर्ट फिल्म को पुरस्कार दिया गया. छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में "Exigency" को छत्तीसगढ़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार में 1 लाख रुपये की राशि जबकि "Nimmo" को दूसरे छत्तीसगढ़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार में 51 हजार रुपये की राशि दी गई. वही, हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की श्रेणी में "Noni" को सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म चुना गया है. दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से "Babli" और "Shodh" रही.