
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने रोहिणी गौशाला का किया शुभारंभ, विकास कार्यों के लिए की 50 लाख रुपये की घोषणा
ABP News
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने : दुर्ग जिले के जजंगिरी गांव में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मुख्यमंत्री आसन पर विराजित ना होकर संतों के सम्मान में नीचे बैठ गए.
Bhupesh Baghel in Durg: दुर्ग जिले के जजंगिरी गांव में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. सीएम आसन पर विराजित ना होकर संतों के सम्मान में नीचे बैठ गए. इस पर मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा भारत में परंपरा रही है कि हमेशा से धर्मगुरु ऊपर विराजित होते हैं और राजा उनका सम्मान करते हुए नीचे स्थान ग्रहण करते हैं.
संतो के आग्रह पर सीएम ने 50 लाख देने की घोषणा कीमुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्री राधे निकुंज आश्रम में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए संस्थान द्वारा किये गए आग्रह पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की.इस दौरान मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री के गोधन न्याय योजना की विशेष तौर पर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने शुरूआत की है.