Chhattisgarh News: महिला और बच्ची को शिकार बनाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा, ऐसे बिछाया जाल
ABP News
गरियाबंद वन परिक्षेत्र के काजनसरा के जंगल से रात के अंधेरे में तेंदुए गांव में घुस जाता था. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए काजनसारा, बम्हनी और कुचैना के जलंग में पिंजरा लगाया गया था.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का गरियाबंद जिले के लोगों को कई महीनों के बाद आदमखोर तेंदुए के खौफ से निजात मिलेगी. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. लोगों में खौफ इसलिए था क्योंकि ये तेंदुआ कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था. वहीं अब इस पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
कई लोगों को बनाया शिकारइस तेंदुए ने हाल ही में एक महिला को अपना शिकार बनाया था. वहीं इससे पहले ये एक बच्ची पर भी अटैक कर चुका था. तब से आस पास के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी नाराजगी थी. वहीं अब आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में महीनों बाद वन विभाग को सफलता मिली है. वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने तेंदुए के पकड़े जाने की पुष्टि की है और यह भी माना है बीते महीने बुजुर्ग महिला का शिकार इसी तेंदुए ने किया था. साथ ही एक बच्ची पर अटैक भी इसी तेंदुए ने किया था.