![Chhattisgarh News: बीजेपी पार्षद ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव पर लगाया ये बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/6cd4e1a09dee683f5d1a6d4116b8b86d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chhattisgarh News: बीजेपी पार्षद ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव पर लगाया ये बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला
ABP News
सरगुजा बीजेपी नेता और पार्षद आलोक दुबे ने स्वास्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव पर जमीन फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि टी.एस.सिंहदेव के वकील ने इन आरोपों को राजनीति प्रेरित बताया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजनीति में जमीन फर्जीवाड़े की एक शिकायत ने राजनीतिक गलियारो में हड़कंप मचा दिया है. इस संबंध में शहर की बेशकीमती करोड़ों की जमीन को गलत ढंग से अपने नाम कराने और उसके बेचने का आरोप बीजेपी नेता और पार्षद आलोक दुबे ने लगाया है. उन्होंने यह आरोप प्रदेश के स्वास्थ मंत्री और स्थानीय विधायक टी.एस.सिंहदेव पर लगाया गया है. वहीं सिंहदेव और उनके वकीलो ने आऱोप लगाने वाले पार्षद को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है.
बीजेपी नेता ने स्वास्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव पर लगाये हैं यह आरोपसरगुजा बीजेपी नेता और पार्षद आलोक दुबे ने सरगुजा राजपरिवार के सदस्यों और स्वास्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव पर जमीन फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. पार्षद आलोक दुबे ने राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archives) भारत सरकार, नगर निगम के मास्टर प्लान औऱ सरगुजा कलेक्ट्रेट के जमीन से संबंधी दस्तावेजों के रिकार्ड रूम से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर यह आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, टी.एस.सिंहदेव औऱ उनके परिवार के सदस्यो के द्वारा रियासत के विलय के दौरान अम्बिकापुर शहर के विभिन्न स्थनों की शासकीय भूमि के दस्तावेजों में फेरबदल कर अपने नाम करा लिया है.