
Chhattisgarh News: बस्तर में कुपोषण मुक्त अभियान का बुरा हाल, जानें कितने हजार बच्चे हैं अभी भी हैं कुपोषित?
ABP News
बस्तर में कुपोषण मुक्त अभियान का बुरा हाल है. आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. यहां जानें कितने हजार बच्चे अभी भी कुपोषित हैं?
Chhattisgarh News: राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के बस्तर में चलाए जा रहे कुपोषण मुक्त बस्तर अभियान का इन दिनों बुरा हाल है, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बस्तर जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न योजनाओं का सही लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. यही वजह है कि जिले में अभी भी 22 हजार 500 से अधिक बच्चे कुपोषित हैं. जिनको पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है, हालांकि विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इन बच्चों तक कुपोषण मुक्त अभियान के तहत सभी योजना का लाभ पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी भी जिले के 22 हजार 500 बच्चे कुपोषित हैं और इनमें अधिकतर बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं, जिसके लिए विभाग द्वारा अलग से कोई विशेष मीनू नहीं बनाया गया है और ना ही इनके पोषण आहार में कुछ नये खाद्य सामानों को शामिल किया गया है, हालांकि पिछले 2 सालों में बस्तर जिले में कुपोषण का प्रतिशत जरूर घटा है, लेकिन इन 22 हजार 500 बच्चे के लिए विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
22 हजार बच्चों को नहीं मिल पा रहा पोषण आहार