
Chhattisgarh News: बस्तर में आफत की बारिश, धान की खड़ी फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
ABP News
बस्तर जिले में एक हफ्ते से हो रही बारिश ने किसानों की धान की खड़ी फसल को बेकार कर दिया है. किसानों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
बस्तर में बेमौसमी बारिश किसानों के लिए आफत बनकर गिरी है. बेमौसमी बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. बारिश का सबसे ज्यादा असर बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में देखने को मिला है. इन इलाकों में किसानों ने फसल की कटाई शुरू ही की थी, लेकिन बेमौसमी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया. एक हफ्ता हुई लगातार बारिश ने खड़ी और कटी फसल को खराब कर दिया.
किसानों का कहना है कि उन्होंने खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया था. फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो गई थी, लेकिन बेमौसमी बारिश ने सब बेकार कर दिया. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. जिले के बकावंड ब्लॉक की बात करें तो यहां के लगभग सभी पंचायतों में यही स्थिति है. इस इलाके के किसान धान कटाई में लगे थे, लेकिन पिछले सप्ताह भर से हो रही बारिश से किसानों का धान खराब होने की स्थिति में पहुंच गया है. किसान धान को सुखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है.