
Chhattisgarh News: पेट्रोल-डीजल के दाम पर सियासत तेज, 20 नवंबर को प्रदेशभर में चक्का जाम करेगी BJP
ABP News
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने की मांग को लेकर बीजेपी 20 नवंबर को चक्का जाम करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 नवंबर को दो घंटे के लिए चक्का जाम करेगी.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम पर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दल बीजेपी राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल से वैट की दरें कम करने की मांग कर रही है. बीजेपी इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुकी है. हालांकि, अब बीजेपी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए अलग रणनीति तैयार की है. बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है. बीजेपी ने 20 नवंबर को प्रदेशभर में चक्का जाम का एलान किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 20 नवंबर को दो घंटे के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी है. साय ने सवाल किया कि क्या छत्तीसगढ़ की जनता ने इसलिए वोट दिया था कि यूपी-बिहार और अन्य राज्यों में प्रदेश का पैसा लुटाया जा रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर सरकार ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम नहीं किया तो विपक्ष ईंट से ईंट से बजा देगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.