
Chhattisgarh News: क्या छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में करेगी कमी, जानें टीएस सिंह देव का जवाब
ABP News
Chhattisgarh News: पेट्रोल और डीज़ल की कीमत पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कीमत कम होने की संभावना है. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे.
Chhattisgarh News: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी का एलान किया गया था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब तक 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की है. इसकी जानकारी भारत सरकार ने दी. इसी बीच पेट्रोल और डीज़ल पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने अपने बयान में कहा, 'केंद्र सरकार ने ऐसे टैक्स पर कटौती की है जिसमें राज्यों को भार पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में कीमत कम होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने भी प्रस्ताव के बारे में चर्चा की है. अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे.' छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्य मध्य प्रदेश में राजस्थान से भी अब पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव कम हो गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की तुलना में मध्य प्रदेश में डीजल के दाम कम हैं, लेकिन पेट्रोल अब भी महंगा है. वहीं, बिजुरी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के एक अन्य जिले अनूपपुर में भी सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के मुकाबले डीजल 1.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. हालांकि, छत्तीसगढ़ की तुलना में अनूपपुर जिले में पेट्रोल अभी भी 4.5 रुपये प्रति लीटर महंगा है.