Chhattisgarh News: किसान अपने बारदाने में बेच सकेंगे धान, प्रति बोरा इतने रुपये देगी छत्तीसगढ़ सरकार
ABP News
Chhattisgarh News: बारदाना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. अब किसान अपने बारदाने में धान को बेच सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकार प्रति बारदाना 25 रुपए का भुगतान भी करेगी.
Chhattisgarh News: बारदाना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. अब किसान अपने बारदाने में धान को बेच सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकार प्रति बारदाने के लिए 25 रुपए का किसानों को भुगतान भी करेगी. दरअसल पिछले एक महीने से राज्य में बारदाने की कमी को लेकर केंद्र सरकार से पत्राचार किया जा रहा था. लेकिन केंद्र की ओर से राज्य सरकार की मांग पर कोई जवाब नहीं मिला. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर किसानों को अब पुराने बारदाने के एवज में 25 रुपए का भुगतान करने का फैसला लिया गया.
इस संबंध में खाद्य विभाग की तरफ से आज आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को अपने बारदाने में धान लाने की छूट राज्य शासन से मिली है. खुद के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ किसानों को पुराने बारदाने की एवज में पूर्व में 18 रुपये का भुगतान किया जाना था. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद 7 रुपए बढ़ा दिया गया है.