
Chhattisgarh Laxman Mandir: छत्तीसगढ़ में 1500 साल पुराना लक्ष्मण मंदिर, लाल ईंटों को जोड़ने के लिए उड़द दाल और गुड़ का हुआ था इस्तेमाल
ABP News
Laxman Mandir: देश में अब तक खोजे गए पुराने मंदिरों में छत्तीसगढ़ का लक्ष्मण मंदिर सबसे अनोखा है. इस मंदिर को लाल ईंटों से बनाया गया है. ये मंदिर 1500 साल पुराना है.
Mahasamund Laxman Mandir: देश में अब तक खोजे गए पुराने मंदिरों में छत्तीसगढ़ का लक्ष्मण मंदिर सबसे अनोखा है. क्योंकि लाल ईंटों से बने पहले मंदिर की खोज छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर में हुई है जो 1500 साल पुराना है. इस मंदिर को लक्ष्मण मंदिर का नाम दिया गया है. लेकिन ये मंदिर विष्णु भगवान मंदिर के लिए समर्पित है.
नागर शैली में बना लक्ष्मण मंदिर है खास
More Related News