Chhattisgarh Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, नए मामलों से ज्यादा एक दिन में ठीक हुए मरीज
ABP News
छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकवरी दर बढ़ गई है. मंगलवार को 5614 नए मरीज मिले है. लेकिन 5796 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत की खबर आई है. पिछले 24 घंटे जितने नए मरीज मिले हैं उससे अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इससे राज्य में रिकवरी दर बढ़ गई है. मंगलवार को 5614 नए मरीज मिले है. लेकिन 5796 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. हालांकि कोरोना पॉजीटिव 9 मरीज की मौत भी हुई है.
50 हजार 258 सैंपलों की हुई जांचस्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर में हुए 50 हजार 258 सैंपलों की जांच में से 5614 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 11.17 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 13 जिलों में 100 से अधिक नए मरीज मिले हैं. इसमें सर्वाधिक मरीज फिर राजधानी रायपुर से सामने आए हैं. रायपुर में 1499 नए मरीज मिले है, दुर्ग 724, राजनांदगांव 313, बालोद 109, धमतरी 146, बिलासपुर 307, रायगढ़ 528, जांजगीर चांपा 307, सागुजा 121, कोरिया 113, जशपुर 190, कोंडागांव 104 और कांकेर में 233 नए मरीज मिले हैं.