![Chhattisgarh Congress Crisis: अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी शुरू हुआ विवाद, दिल्ली पहुंचने लगे विधायक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/3f6fb2a3132074768f333185449dc2cd_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chhattisgarh Congress Crisis: अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी शुरू हुआ विवाद, दिल्ली पहुंचने लगे विधायक
ABP News
Chhattisgarh Congress Crisis: कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने 15 विधायकों के दिल्ली पहुंचने का दावा किया है. दिल्ली पहुंचने के पीछे विधायक जो तर्क दे रहे हैं वो किसी के गले नहीं उतर रहा है.
Chhattisgarh Congress Crisis: पंजाब में एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी सियासी संकट के दौर से गुजर रही है तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी विवाद एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. वहां पर ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि एक बार फिर से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने 15 विधायकों के दिल्ली पहुंचने का दावा किया है. दिल्ली पहुंचने के पीछे विधायक जो तर्क दे रहे हैं वो किसी के गले नहीं उतर रहा है. abp news से बातचीत में कांग्रेस विधायाक बृहस्पति सिंह ने कहा की सभी विधायक प्रभारी पी. एल. पुनिया से मिलने आए हैं. उसके बाद राहुल गांधी से मिलने का समय मगेंगे. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी से कहेंगे कि आप छत्तीसगढ़ आ ही रहे हैं विकास देखने तो थोड़ा हमारे विधानसभा में भी आइयेगा. विकास देख लीजिएगा.