Chhattisgarh case: आरोपी बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल शाह कैसे बने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अपराधी?
ABP News
Chhattisgarh case: बबलू और शिशुपाल ओडिशा से गांजे की खेप लेकर सिंगरौली आ रहे थे. जैसे ही वे जशपुर पहुंचे, उन्होंने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कार से कुचल दिया.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल शाह को इस समय छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अपराधी कहा जा रहा है. 21 वर्षीय बबलू विश्वकर्मा और 26 वर्षीय शिशुपाल शाह छत्तीसगढ़ के जशपुर मामले में आरोपी हैं. इन दोनों पर धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कार से कुचलने का आरोप है.
बबलू और शिशुपाल बीते दिन ओडिशा से गांजे की खेप लेकर सिंगरौली आ रहे थे. पुलिस पकड़ ना ले, इस डर से ये गााड़ी तेज रफ्तार से चला रहे थे. जैसे ही वे जशपुर पहुंचे, उन्होंने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कार से कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस घटना ने छत्तीसगढ़ को हिलाकर रख दिया है.