![Chhattisgarh: 9 साल की मासूम से रेप, आरोपी सौतेले पिता को मौत तक कारावास की सजा](https://c.ndtvimg.com/court-generic_625x300_1527245477936.jpg)
Chhattisgarh: 9 साल की मासूम से रेप, आरोपी सौतेले पिता को मौत तक कारावास की सजा
NDTV India
इस साल पांच जून को आरोपी सौतेले ने बालिका का बलात्कार किया था. बाद में बालिका की मां ने शहर के तेलीबांधा इलाके में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बालिका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की अदालत ने 9 वर्षीय सौतेली बेटी से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति को मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई है. रायपुर में विशेष लोक अभियोजन मोरिशा नायडु ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शुभ्रा पचौरी की अदालत ने नौ वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में उसके 20 वर्षीय सौतेले पिता को मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई है.More Related News