Chhattisgarh में महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर राहुल गांधी की आई प्रतिक्रिया, कही ये बात
ABP News
Rahul Gandhi On Derogatory Remarks Against Mahatma Gandhi: राहुल गांधी ने हिंदू धार्मिक नेताओं के एक वर्ग की ओर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा किए जाने की घटना पर टिप्पणी की.
Rahul Gandhi On Derogatory Remarks Against Mahatma Gandhi: कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक समारोह के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ की गई कथित टिप्पणियों (Derogatory Remarks Against Mahatma Gandhi) की आलोचना की और राष्ट्रपिता को उद्धृत करते हुए सोमवार को कहा कि उनके विचारों को कैद नहीं किया जा सकता.
राहुल गांधी ने हिंदू धार्मिक नेताओं के एक वर्ग की ओर से रविवार को रायपुर में एक धार्मिक समारोह के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की प्रशंसा किए जाने की घटना पर यह टिप्पणी की. उन्होंने महात्मा गांधी को (Mahatma Gandhi) उद्धृत करते हुए कहा, "आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, मुझे यातना दे सकते हैं, इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे विचारों को कभी कैद नहीं कर सकते."