
Chhattisgarh में बीजेपी की लगातार हार ने बढ़ाई चिंता, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बड़े नेता दिल्ली तलब, रणनीति पर होगी चर्चा
ABP News
छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को दिल्ली किया तलबदिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री बी.एल.संतोष के साथ दिल्ली में शाम 4 बजे बैठक करेंगे.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक के बाद एक 4 उप चुनाव में कांग्रेस की जीत ने बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ा दी है. पिछले दिनों खैरागढ़ उप चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक को उतारा लेकिन खैरागढ़ उप चुनाव में भी बीजेपी की करारी हार हुई.
अब बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के पार्टी और संगठन के लोगों को दिल्ली तलब किया है. पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन महामंत्री पवन साय आज दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री बी.एल.संतोष के साथ दिल्ली में शाम 4 बजे बैठक करेंगे. जिसमें बीजेपी की लगातार हार पर चर्चा होगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.