
Chhattisgarh: पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली के मारे जाने का किया दावा, परिजनों ने मृतक को किसान बताया
ABP News
Chhattisgarh News: पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा किया है. वहीं मारे गए कथित नक्सली के परिजनों ने उसे किसान बताया है.
Chhattisgarh naxalite killed in encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा किया है. वहीं मारे गए कथित नक्सली के परिजनों ने उसके नक्सली संगठन से जुड़े होने से इंकार करते हुए उसे किसान बताया है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने सोमवार को बताया कि जिले के भरंडा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बम विस्फोट की घटना हुई थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सली गणतंत्र दिवस पर ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
जायसवाल ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल को भरंडा गांव रवाना किया गया. जब पुलिस दल के जवान रात करीब डेढ़ बजे भरंडा गांव में पुल के करीब पहुंचे तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां एक नक्सली का शव, भरमार बंदूक, कुकर बम और विस्फोटक बरामद हुआ.